Top News

Dantewada: कोरापुट-विशाखापटनम रेलमार्ग पर बड़ा हादसा टला, भूस्खलन से ट्रैक बाधित; कई ट्रेनें रद्द


दंतेवाड़ा
। Dantewada News कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर भूस्खलन होने की बात सामने आई है। भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित हो गया है। इसके चलते विशाखापटनम से किरंदुल व जगदलपुर तक चलने वाली कई ट्रेनों को कोरापुट में रुकना पड़ रहा है। 

पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिरा, पूरा ट्रैक खराब 

सूत्रों के मुताबिक रेलमार्ग पर पहाड़ी (Koraput Vishakhapatnam railway) का एक बड़ा हिस्सा गिरने से पूरा ट्रैक खराब हो गया। हादसा देर रात 2 से 3 बजे के बीच मनबर व जरटी स्टेशन के बीच हुआ है। हादसे से ट्रैक और ओएचई केबल को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद से मालगाड़ी व यात्री ट्रेनें बाधित हैं। हालांकि, रेलवे के कर्मचारी मरम्मत के काम में जुट गए हैं।

इन ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव

राउरकेला से जगदलपुर आने वाली एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट में रद कर दी गई है। जगदलपुर से सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई समलेश्वरी एक्सप्रेस जयपुर से वापस जगदलपुर लौट रही है। किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा से जयपुर के बीच चलाया जाएगा। रेल अधिकारियों ने बताया है की लाइन क्लियर होने में दिन भर का समय लग सकता है।

Previous Post Next Post

Travel