Top News

कांग्रेस ने संविधान के डमी पेज के साथ लिखा- INDIA को मिटाना नामुमकिन; BJP ने स्पेलिंग मिस्टेक दिखाकर कहा- शर्मनाक


 

दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाली G20 बैठक के डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है, जिसमें President Of India की जगह President Of Bharat लिखा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स (ट्विटर) पर इसकी तस्वीर शेयर की है।


विपक्ष का कहना है कि भाजपा I.N.D.I.A गठबंधन से घबरा गई है। इसीलिए देश का नाम बदल रही है। इस बीच कांग्रेस ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें देश के संविधान की प्रस्तावना लिखी है। साथ ही एक कैरिकेचर को देश का नाम बदलते हुए दिखाया गया है। कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा- 'INDIA को मिटाना नामुमकिन है।'


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर कांग्रेस की इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने कांग्रेस की ओर से शेयर की गई संविधान की प्रस्तावना में स्पेलिंग मिस्टेक्स होने का दावा किया। जिन पर उन्होंने लाल घेरे किए हैं। इसके कैप्शन में जेपी नड्डा ने लिखा- क्या हम उस पार्टी से कोई उम्मीद कर सकते हैं, जो भारत की प्रस्तावना तक नहीं जानती। कांग्रेस = संविधान और डॉ. अम्बेडकर के प्रति सम्मान की कमी। शर्मनाक!

Previous Post Next Post

Travel