Top News

ISIS भर्ती मामले में NIA की तमिलनाडु-तेलंगाना में छापेमारी, 30 जगहों पर चल रही रेड

 


NEW DELHI: 
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया' (ISIS) के कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 लोकेशन पर छापेमारी की है. फिलहाल कोयंबटूर में 21 जगहों, चेन्नई में 3 जगहों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 जगहों और तेनकासी में 1 जगह छापेमारी चल रही है. एनआईए आतंकी संगठन आईएसआईएस को भारत में पांव फैलाने से रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही है.

तमिलनाडु और तेलंगाना में फैले आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए की ये कार्रवाई चल रही है. एनआईए ने हाल ही में  तमिलनाडु और तेलंगाना में आतंक फैलाने की साजिश में आईएसआईएस के रोल की जांच के लिए एक केस दर्ज किया. इस केस के दर्ज होने के बाद ही एनआईए ने दोनों राज्यों में 30 ठिकानों पर छापेमारी का फैसला किया है. इन छापेमारी के जरिए आईएसआईएस से जुड़े लोगों को पकड़ना है, जिन्हें आतंक फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है. 

छह राज्यों में भी की छापेमारी

इससे पहले, एनआईए ने झारखंड मॉड्यूल से जुड़े मामले में कई राज्यों में छापेमारी की. इस दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि जुलाई में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उसके अरेस्ट के बाद ही ये छापेमारी की गई. यूनिवर्सिटी के पास रहने के दौरान फैजान कुछ चरमपंथियों के संपर्क में आया. छह राज्यों में नौ जगहों पर हुई छापेमारी में राहुल सेन उर्फ उमर बहादुर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. 

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और लैपटॉप, पेन, ड्राइव, मोबाइल फोन जैसे डिजिटल डिवाइस जैसी चीजें बरामद हुई हैं. इसके अलावा आपत्तिजनक सामग्री, एक चाकू और आईएसआईएस से जुड़े अनकों डॉक्यूमेंट्स भी एनआईए के हाथ लगे हैं. 

Previous Post Next Post

Travel