Top News

India vs New Zealand (World Cup 2023): भारत ने तोड़ा 20 साल का मिथक, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, अंक तालिका में पहुंची टॉप पर


Sports Desk:
India vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: धर्मशाला में हो रहे India और New Zealand के बीच ICC Cricket World Cup 2023 के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार हो चुका है. विराट कोहली अर्द्धशतक बना चुके हैं. हालांकि, टीम इंडिया के पांच विकेट गिर चुके हैं. भारत को 5वां झटका सूर्यकुमार यादव के रुप में लगा. सूर्यकुमार यादव रन आउट हुए. सूर्यकुमार यादव से पहले केएल राहुल 27 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रुप में लगा था. अय्यर 33 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. यह मैच करीब 11 मिनट तक घने कोहने के कारण रुका रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. भारत को रोहित शर्मा के रुप में पहला तो गिल के तौर पर दूसरा झटका लगा. रोहित 46 तो गिल 26 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाए हैं और टीम इंडिया को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मुकाबले में खराब रही और टीम ने 9 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद टीम को 19 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. शुरुआती दो झटके लगने के बाद न्यूजीलैंड को डेरिल मिशेल और रचिन रवीन्द्र की जोड़ी ने वापसी करवाई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 159 रनों की साझेदारी की. इस दौरान रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए. हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही न्यूजीलैंड को एक के बाद झटके दिए. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया. भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने अपने 10 ओवरों में 54 रन देकर 5 विकेट झटके.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Previous Post Next Post

Travel