Top News

भारत ने 8वीं बार एशिया कप जीता

 


SPORTS: एशिया कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने छठे ओवर की पहली गेंद पर जीत हासिल कर ली। टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। ये मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, भारत ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था।

 यह भारत के खिलाफ किसी टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट भी लिए। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज ने 16 गेंदों में 5 विकेट झटके। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे।

Previous Post Next Post

Travel