Top News

CRIME: भिलाई में हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने पर युवक की हत्‍या, गदर 2 फिल्‍म देखकर लगाया था नारा

छत्तीसगढ़ के भिलाई में मोबाइल पर गदर-2 फिल्म देखते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर शुक्रवार की रात मलकीत सिंह उर्फ वीरू (30) की हत्या उसके दोस्तों ने कर दी। पुलिस ने चार आरोपित तसव्वुर,फैजल, शुभम लहरे उर्फ बबलू व तरुण निषाद को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित फरार है। मलकीत के पिता कुलवंत सिंह खुर्सीपार गुरुद्वारा के प्रधान हैं।


हत्या की सूचना मिलते ही मलकीत के स्वजन सिख समाज के लोग और जनप्रतिनिधि के साथ खुर्सीपार थाने पहुंचे। इसके बाद नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इन्होंने 50 लाख रुपये मुआवजा और मलकीत की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मलकीत द्वारा हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर दोनों मुस्लिम युवकों को लगा कि वह उन्हें चिढ़ाने के लिए ऐसा कर रहा है।


इस पर उन्होंने मलकीत की बेरहमी से पिटाई कर दी। देर रात घायल अवस्था में उसको रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर दुर्ग के एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक फरार है। ये घटना आपसी विवाद के बाद हुई है। 

Previous Post Next Post

Travel