Top News

"आप हमारे अभिभावक हैं": मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ से मांगी 'सुरक्षा' : Kharge in New Parliament

 


नई दिल्ली
: संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) सोमवार (18 सितंबर) से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ (Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar) और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जोरदार बहस हो गई. मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)ने सदन में बोलने की आजादी को लेकर सभापति से शिकायत की. खरगे ने कहा, "विपक्ष को सदन के अंदर विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखने के पर्याप्त मौके नहीं मिलते हैं." उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से गुजारिश करते हुए कहा, "सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बोलने के दौरान संसद के अंदर के कैमरे का फोकस बराबर होना चाहिए." कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा, "हमें बाहर मौका नहीं मिलता है. हमें यहां मौका मिलता है, इसलिए कृपया हमें मौका दें."

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,"आप हमारे अभिभावक हैं. अगर हमारे खिलाफ कोई अन्याय होता है, तो आप ही हैं जिन्हें हमारी रक्षा करनी चाहिए. हम संख्या में बहुत कम हैं, अगर वे सभी (सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए के सांसद) हम पर हमला करना शुरू कर देंगे, तो हम आप ही के पास आएंगे.'' 

मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत करते हुए कहा, "संसद में बोलने की आजादी की मिलनी चाहिए. मेरी छोटी गलती के लिए आप बड़ी सजा देते हैं, लेकिन उनकी गलतियों को माफ कर देते हैं." इसपर सभापति धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि क्या आज खरगे उन पर ही अटैक करेंगे. जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन पर क्या बीती होगी जब खरगे ने कहा कि सदन में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. इस दौरान, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी बीच में बोल पड़े तो सभापति धनखड़ उनकी भी क्लास लगा दी. सभापति ने खरगे से यह भी कहा कि जब किसी मुद्दे पर बहस हुई आपने तो वॉकआउट ही कर दिया.

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में मणिपुर में हुई जातीय हिंसा का भी जिक्र किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र पर निशाना साधते हुए एक हिंदी कविता के साथ अपना संबोधन शुरू किया-


Previous Post Next Post

Travel