Top News

छत्तीसगड क्षेत्र मे 16 साल पहले शिक्षा कर्मी भरती घोटाळा करने वाले ऑफिसर के.के.तिवारी,मगर रोड,जनपद पंचायत के C.E.O थे l फर्जी दस्तावेज के आधार पर बडी संख्या मे शिक्षाकर्मो की नियुक्ती की गई थी l वर्तमान मे वें दुर्ग जिल्हा पंचायत मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास परियोजना अधिकारी के रूप मे कार्यरत है l पुलिस ने ऊनको भिलाई जाकर गिरफ्तार कर लिया l जनपद पंचायत मगरलोड मे वर्ष 2007 मे शिक्षाकर्मी वर्ग 3 मे 150 शिक्षाकर्मी भरती के विरुद्ध मे 172 पदोकी भरती की भरती मे बहुत पैमाने पर जमकर घोटाला किया l अमान्य और फर्जी दस्तावेज बनाकर कही लोगोंको शिक्षाकर्मी नियुक्ती दीये l जो पात्र आवेदक थे उनको अंको मे फेरबदल करके कम मार्क दिखाये गये l यह मामला 2011 मे आर टी आय कार्यकर्ता कृष्णकुमार साहू को मालूम हुआ तो उन्होने कोर्ट में याचिका दायर की ऊसके बाद हडकंप मचा गया l शिक्षा कर्मीयोने इस्तीफा देना चालू कर दिया l कही शिक्षाकर्मी करणे सेवा समाप्त कर दी 17 शिक्षा कर्मी फरजीवाडे के आरोप मे गिरफ्तार कर दिये l और उशी टाईम पोलीस वालो ने C.E.O को उनके भिलाई स्थित गाव मे जाकर घर से उठाकर गिरफ्तार कर लिया l

Previous Post Next Post

Travel